Latest News

निगम कमिश्नर करणेश शर्मा के ख़िलाफ़ शिकायतों की बौछार,अफ़सरों को करवाई करने से रोकने के भी आरोप

By 3-3-2022

Published on 03 Mar, 2022 01:56 PM.

जालंधर(प्रजातंत्र शक्ति,कशिश) नगर निगम जालंधर के कमिश्नर करणेश शर्मा. एमटीपी मेहरबान सिंह और एटीपी राजिंदर शर्मा के खिलाफ पंजाब लोकपाल और विजीलैंस ब्यूरो में शिकायत की गई है। यह शिकायत फगवाड़ा गेट मार्कीट में रेजिडेंशियल रजिस्ट्री वाले प्लाट पर दो मंजिला कामर्शियल शोरूम बनवाने और सलेमपुर मुसलामान में भू-माफिया से मिलकर अवैध कालोनी कटवाने का आरोप लगा कर की गई है ।पंजाब लोकपाल और विजीलेंस ब्यूरो को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि फगवाड़ा गेट मार्कीट में रेजिडेंशियल प्लाट पर आवासीय नक्शा पास किया गया, लेकिन मौके पर दो मंजिला कामर्शियल शोरूम बना दिया गया। इसके साथ ही प्रताप बाग चौक के सामने दो मंजिला कामर्शियल शोरूम बनवाया गया है। इसकी शिकायत भी कई लोगों ने निगम कमिश्नर से की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई कमिश्नर ने नहीं करवाईशिकायतकर्ता अशोक सिंह और कुलदीपक सिंह ने कहा है कि नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा से शिकायत की गई, लेकिन इन अवैध निर्माणों पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे उक्त अवैध निर्माण को दो मंजिला बनवाने में निगम अफसरों ने पूरी मदद की। इसके लिए एमटीपी और एटीपी को कार्रवाई से भी रोका गया।अशोक सिंह और कुलदीपक सिंह ने कहा है कि प्रताप बाग में एक नहीं कई अवैध कामर्शियल निर्माण हो रहे हैं। इसकी शिकायत कमिश्नर करणेश शर्मा से की गई है, लेकिन कमिश्नर ने किसी एक भी कार्रवाई नहीं की। इसके लिए अब कमिश्नर और बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करने जा रहे हैं।दूसरी तरफ़ एक और मामले अग्रवाल हॉस्पिटल मामले में निगम कमिश्नर करणेश शर्मा का नाम उछला है भारी संख्या में लोगों ने निगम दफ़्तर के बाहर अग्रवाल हॉस्पिटल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया और हॉस्पिटल पर मरीज़ों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया हॉस्पिटल के ख़िलाफ़ इकठे हुए लोगों ने भी आरोप लगाया कि निगम कमिश्नर को बार बार हॉस्पिटल के ख़िलाफ़ शिकायत दी गयी है लेकिन निगम कमीशनर ने हास्पिटल के ख़िलाफ़ कोई कारवाई नहीं की निगम दफ़्तर के बाहर लोगों ने निगम कमिश्नर का पुतला फूंका और पुलिस के साथ बहसबाज़ी भी की लोगों ने आरोप लगाया हॉस्पिटल प्र्भ्न्ध्क के साथ मिलकर निगम कमिश्नर मरीज़ों की जान के साथ खेल रहे है ।निगम कमिश्नर करणेश शर्मा से उनका पक्ष लेने के लिए संपर्क बनाने की कोशिश की गयी लेकिन वह फ़ोन पर नहीं आए ।

Viewers: 49113

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper